Attractions Of ASI

असुर पुरास्थल सारिदकेल

ASI असुर पुरास्थल सारिदकेल

असुर पुरास्थल सारिदकेल

खूंटी जिला में स्थित असुर पुरास्थल, सारिदकेल तजना नदी के तट पर अवस्थित है । श्री एस. सी. राय ने सर्वप्रथम सन 1915 में इस पुरास्थल का भ्रमण किया था और पाया था कि यहां ईटों और लाल मृदभांड के टुकडों बिखरे पडे है । श्री राय को यहां से सोने की बनी एक कर्णाभूषण एवं पाषाण के मनके भी प्राप्त हुये थे । सन 1944 में श्री ए घोष ने भी इस स्थल का भ्रमण किया था और उनके द्वारा देखे गये सभी असुर पुरास्थलों में इसे सबसे बडा स्थल बताया था ।